• मेष राशि का अधिपति मंगल ग्रह शारीर के मस्तिष्कीय क्रिया-कलापों से सम्बन्धित है ।
  • वृष  राशि का अधिपति शुक्र ग्रह है, इसका सम्बन्ध शरीर के ग्रीवा कंठ से है ।
  • मिथुन राशि का अधिपति बुध ग्रह है, इसका सम्बन्ध शरीर के छाती और पेट से है ।
  • कर्क राशि का अधिपति चन्द्रमा है, इसका सम्बन्ध शरीर के पृष्ठभाग से है ।
  • सिंह राशि का अधिपति सूर्य है, इसका सम्बन्ध शरीर के ह्रदय, मेरुदण्ड  तथा कोहनी से नीचे के भाग से है ।
  • कन्या राशि का अधिपति बुध है, इसका सम्बन्ध शरीर के पेडू तथा जन्नागसे है । इसके अतिरिक्त हाथ, आते तथा विसर्जन-तंत्र से भी है ।
  • तुला राशि का अधिपति शुक्र है, इसका सम्बन्ध शरीर के पिछले भाग तथा मूत्राशय-तंत्र से है ।
  • वृश्चिक  राशि का अधिपति मंगल है, इसका सम्बन्ध शरीर के के पेडू तथा जन्नागसे है ।
  • धनु राशि का अधिपति गुरु है, इसका सम्बन्ध शरीर के जांघ, नितम्ब तथा यकृति से है ।
  • मकर राशि का अधिपति शनि है, इसका सम्बन्ध शरीर के घुटनों तथा अस्थि-सस्थान से है ।
  • कुम्भ राशि का अधिपति शनि है, इसका सम्बन्ध शरीर के चर्म तथा टखनों से है ।
  • मीन राशि का अधिपति गुरु है, इसका सम्बन्ध शरीर के पैर तथा नाडी- सस्थान से है ।